Wednesday 15 April 2015

माना कि कामयाबी की ऊचाई पर है वो














माना कि कामयाबी की ऊचाई पर है वो                       
पर ऐसी भी क्या बेरुखी, हमे देख रास्ता बदलने लगा है

हमीं ने अर्ग देकर सूरज बनाया था उन्हे
पर देख ए दुनिया हमारे बिन, ताप उनका भी ढलने लगा है

करने लगे है पीठ पीछे चुगली हमारे अपने
ऐसा लगता है ए खुदा, सिक्का हमारा भी अब चलने लगा है

ठुकरा कर हमे खुश नही रह पाया है वो भी
अकेले गम मे बिन हमारे, हाथ वो भी अपने मलने लगा है

जहां आज धूप खिली है, छाव भी होनी है वहां
वक्त की आदत है ये तो, फिर आज करवट बदलने लगा है

उसी ने ठुकरा के बिखरा दिया था ये नसीब
उसी की रजा से फिर ये “जीत”, उठ्कर यूंही सम्भलने लगा है

बडे-बडो की शमा बुझने को है इन आंधियो मे
हमारा नन्हा सा दिया ये, खुद-ब-खुद अन्धेरो मे जलने लगा है


- जितेन्द्र तायल/तायल "जीत"
   मोब. 9456590120



10 comments:

  1. जहां आज धूप खिली है, छाव भी होनी है वहां
    वक्त की आदत है ये तो, फिर आज करवट बदलने लगा है..............वाह बहुत खूब!

    ReplyDelete
    Replies
    1. उत्साह वर्धन के लिये बहुत आभार प्रभात जी

      Delete
  2. उसी ने ठुकरा के बिखरा दिया था ये नसीब
    उसी की रजा से फिर ये “जीत”, उठ्कर यूंही सम्भलने लगा है
    ...ठोकरों से ही सीखता है इंसान ..
    बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  3. बडे-बडो की शमा बुझने को है इन आंधियो मे
    हमारा नन्हा सा दिया ये, खुद-ब-खुद अन्धेरो मे जलने लगा है ..
    मन में उमग और साहस हो तो दिया बुझने नहीं पाता ... भावपूर्ण अभिव्यक्ति है ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभार आदरणीय
      आपका ब्लोग पर बहुत स्वागत है

      Delete
  4. Replies
    1. हार्दिक धन्यवाद मित्र

      Delete
  5. फेसबुक से आपके ब्लॉग की जानकारी मिली।
    --
    अच्छा लिखते हैं आप।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभार सर
      आप जैसे वरिष्ठ से उत्साह वर्धन पाना बहुत प्रेरणादायी है

      Delete