Wednesday 22 April 2015

..........रोकती है













इस मिट्टी को बेईमानी के पानी मे मिला के चाक पर ये ठोकती है
बार-बार, हर-बार ए “जीत” मिट्टी को गुनाहों की आग मे झोकती है
पर नेकियों का सिला भी आदतन, भला देती है सबको ये कुदरत 
इस तरह गुनाहों मे हद से गुजर जाने से रोकती है


झूठ बोलना पाप था पर, ईन्सान अब झूठ बोलते नही लजाते है
सीखना था जिनसे सच बोलना, वही रेल मे गलत उम्र बताते है
यही दुनियादारी है जो सच बोलने से रोकती है


कविता होती है समाज का आइना, पर टी.वी. समाज को गढते है
घर के बडों से सीखते थे बच्चे, अब टी. वी. रोज ये देख बढते है
यही कलाकारी इन्हे मां-बाप पे जाने से रोकती है


ऊचाइयों की तमन्ना हमे भी थी, खासे बेकरार थे ऊचां दीखने को
बुलन्द मीनारों की जद मे गये हम, ऊचाईयों का हुनर सीखने को
वही ईमारत हमारे हिस्से की धूप को रोकती है


जहां मे हर इन्तजाम है, यहां बिगडने का हर समान है मानता हुं
कोई है यहां इस जहां से ऊपर भी, ये बात भी मै बखूबी जानता हूं 
यही इक है बात जो बिगड जाने से रोकती है


हर रात के बाद इक सुबह होनी ही है, पर काली घटा घनी है अभी
रोकना चाहे उजाले को कितना भी ये घटा, उजाला न रुकेगा कभी
चाहे जितनी भी यें उजाले को आने से रोकती है

- जितेन्द्र तायल/तायल "जीत"
 मोब 9456590120

(स्वरचित) कॉपीराईट © 1999 – 2015 Google इस ब्लॉग के अंतर्गत लिखित/प्रकाशित सभी सामग्रियों के सर्वाधिकार सुरक्षित हैं। किसी भी लेख/कविता को कहीं और प्रयोग करने के लिए लेखक की अनुमति आवश्यक है। आप लेखक के नाम का प्रयोग किये बिना इसे कहीं भी प्रकाशित नहीं कर सकते। कॉपीराईट © 1999 – 2015 Google

10 comments:

  1. सच है ... उजाले को कोई नही रोक सका ... जिसने आना है वो सीप फोड़ के भी आता है ...
    सुन्दर रचना ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत शुक्रिया आदरणीय

      Delete
  2. बहुत ही शानदार रचना।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हौसलाअफ्जाही के लिये तहे दिल से शुक्रिया

      Delete
  3. शब्दों में उतरे हैं भाव खुद ही ...सुन्दर

    सच कहती पंक्तियाँ .
    नई पोस्ट ….शब्दों की मुस्कराहट पर आपका स्वागत है

    ReplyDelete
    Replies
    1. ्बहुत शुक्रिया आदरणीय

      Delete
  4. खूबसूरत रचना।

    ReplyDelete