Thursday 30 April 2015

डगमग अभी है बोट प्रिये

















कर लो मेरा विश्वास, दिल में नही है खोट प्रिये                
गहने मगंवा दूगां, पर डगमग अभी है बोट प्रिये
॰॰
सातो प्रण है याद मुझे, लिये सभी हैं घोट प्रिये
इतना गुस्सा ठीक नही, हो जायेगा विस्फोट प्रिये
॰॰
मेरे अन्तर-जन्तर-मन्तर सब तुम्हे रिझाते हैं
छोटा-मोटा नेता मैं, तुम कीमती हो वोट प्रिये
॰॰
चावल-चन्दन-कुमकुम, तुमको मेरे सब अर्पण
लक्ष्मी सेवक हम, तुम हरी-हरी सी नोट प्रिये
॰॰
घर की न्याय व्यवस्था में वकील भी तुम
जज भी तुम, बस नही है काला कोट प्रिये
॰॰
आज्ञा पालन करते है, गुस्से से ही डरते है
मत उठाओ बेलन ये, लग जायेगी चोट प्रिये


 जितेन्द्र तायल
 मोब. 9456590120

(स्वरचित) कॉपीराईट © 1999 – 2015 Google इस ब्लॉग के अंतर्गत लिखित/प्रकाशित सभी सामग्रियों के सर्वाधिकार सुरक्षित हैं। किसी भी लेख/कविता को कहीं और प्रयोग करने के लिए लेखक की अनुमति आवश्यक है। आप लेखक के नाम का प्रयोग किये बिना इसे कहीं भी प्रकाशित नहीं कर सकते। कॉपीराईट © 1999 – 2015 Google

10 comments:

  1. वाह-वाह! जितेन्द्र जी शानदार मजेदार रचना।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आदरणीया
      आप गुणीजनो का उत्साह वर्धन ही प्रेरणास्रोत है

      Delete
  2. बहुत बढि़या रचना।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभार कहकशां जी

      Delete
  3. खूब आनन्द आया पढ़कर।बहुत खूब सर।

    ReplyDelete
  4. खूब आनन्द आया पढ़कर।बहुत खूब सर।

    ReplyDelete
  5. खूब आनन्द आया पढ़कर।बहुत खूब सर।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप मित्रो के उतसाह वर्धनथी कमल की उर्जा है मित्र वर

      Delete